केशव मौर्या की तबियत बिगड़ी RML अस्पताल में भर्ती

श्रमिकों को हुनरमंद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा होने से पहले आज प्रदेश अध्‍यक्ष केशव मौर्या की दिल्‍ली में एकाएक तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत पर दोपहर में उन्‍हें राम मनोहर लोहिया(RML) अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़े- बोले केशव मौर्या, ‘जनता का भरोसा कायम रखने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत’

जहां उन्‍हें आइसीयू वार्ड में रखा गया है। अस्‍पताल के वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों ने मीडिया को बताया कि 48 वर्षीय केशव मौर्या का ‘ब्लड प्रेशर’ थोडा बढ गया था, और पिछले करीब एक हफ्ते से उन्हें सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार भी रहा है।

यह भी पढ़े- संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी न मैं बैठूंगा और न बैठने दूंगा

इन सबके बीच केशव मौर्या ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि आप सबका स्नेह व आशीर्वाद मेरे साथ है मैं पूर्णतया स्वस्थ हूं। वहीं डाक्‍टरों का कहना है कि श्री मौर्या को एक दिन की निगरानी में रखा जाएगा। कल उनको अस्‍पताल से छुट्टी मिल सकती है।

यह भी पढ़े- हताशा की निशानी है EVM पर सवाल उठाना, जनता ने खिलाएं हैं कमल: केशव मौर्या

बताते चले कि केशव प्रसाद मौर्या को न सिर्फ उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, इसके साथ ही प्रदेश में वह पिछड़े वर्ग का प्रमुख चेहरा भी है। हालांकि आज भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनसे ही यूपी का सीएम बताने की बात बोलकर हवा का रूख मोड़ दिया है।