जनऔषधि दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा, “कोरोना से बचने के लिए करें नमस्‍ते, अफवाहों से रहें दूर”

मन की बात
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद जनऔषधि योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए उन्‍हें संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी को दूसरे जन औषधि दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देशभर में 6,200 जन औषधि केंद्र क्रियाशील, जिनमें 900 प्रकार की दवाइयां और 154 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध। देशभर के 700 जिलों के उपभोक्ताओं को 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत हो रही है।

मोदी ने कहा कि मुझे बहुत संतोष है कि अब तक छह हजार से अधिक जन औषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं। जैसे-जैसे ये नेटवर्क बढ़ रहा है, वैसे ही इसका लाभ भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रहा है। आज हर महीने एक करोड़ से अधिक परिवार इन जन औषधि केंद्रों के माध्यम से बहुत सस्ती दवाइयां ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें- PM मोदी नहीं छोड़ेंगे सोशल मीडिया, बताया Womens Day पर महिलाओं को समर्पित होगा अकाउंट

वहीं करोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों की नमस्ते करने की आदत छूट गई है तो फिर से वो लोग यह आदत डाल लें। आज कोरोना वायरस के डर से पूरी दुनिया हाथ मिलाना छोड़कर नमस्ते कर रही है। मोदी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई शंका है तो सीधे डॉक्टर से संपर्क करें। उन्होंने कोरोना पर बोलते हुए ही नमस्ते करने की आदत डालने की सलाह दी।

गौरतलब है कि इस वक्त भारत में कोरोना के 31 मामले हैं। देश के कई बड़े शहरों में जहां मास्क और सैनेटाइजर की कमी की खबरें हैं तो वहीं कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री एक लाभार्थी की कहानी सुनकर भी भावुक हो गए थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि जेनरिक दवाओं को लेकर काफी अफवाहें फैलाई जाती हैं। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की इस बारे में अन्य लोगों से भी बात करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन कर बोले मोदी, डिफेंस सेक्‍टर के सबसे बड़े हब के रूप में विकसित होने वाला है यूपी