Video: NCP के कार्यकर्ताओं ने महाराष्‍ट्र के इस मंत्री के आवास के बाहर छोड़े केकेड़े, वजह जानकार होगी हैरानी

केकेड़े
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। 

राजनीत में नेता कब क्‍या कर दें, अब कुछ ठीक नहीं। मंगलवार को एक ऐसा ही मामला पुणे से सामने आया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कार्यकर्ताओं ने पुणे में महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत के घर के बाहर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।

राकांपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आवास के बाहर केकड़े छोड़ दिए। सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री तानाजी सावंत के पुणे के कात्रज स्थित बंगले में पहुंचे। बंगले में केकड़े डाल रहे कार्यकर्ताओं को सिक्युरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नही माने। प्रदर्शनकारियों ने केकड़े बंगले में फेंककर तानाजी सावंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर शरद पवार के बयान से नाराज होकर NCP छोड़ने वाले तारिक को राहुल गांधी ने कांग्रेस में किया शामिल

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार में जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत ने तटीय रत्नागिरी जिले में तिवारे बांध में दारार पड़ने की घटना को ‘‘प्राकृतिक आपदा’’ बताते हुए कहा कि केकड़ों ने बांध की दीवारों को कमजोर कर दिया था, इसलिए ऐसा हुआ है।

सावंत ने पत्रकारों से बातचीत में ये भी कहा था कि अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया है कि बड़ी संख्या में केकड़ों ने बांध की दीवार को कमजोर कर दिया है। इसकी सूचना सरकार को मिलते ही कई एहतियाती उपाय किए गए।’’

उल्‍लेखनीय है कि मूसलाधर बारिश के कारण दो जुलाई की रात को बांध टूटने के कारण आयी बाढ़ से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लापता हैं। जिसके बाद से ही उसको लेकर बयानबाजी और प्रदर्शन कर दौर शुरू है।