शुल्‍क बढ़ाने का लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति ने भारत से कहा, अब और नहीं किया जाएगा स्‍वीकार

उत्पाद शुल्क
डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

अमेरिकी उत्‍पादों का शुल्‍क बढ़ाने को लेकर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  भारत को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ‘अब इसे और स्वीकार नहीं किया जाएगा।’

अमेरिका के राष्‍ट्रपति की यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल में बातचीत और व्यापार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए सहमति बनने के कुछ दिन बाद आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति भारत की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर ‘लगाए गए ऊंचे शुल्क’ के कड़े आलोचक रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, एयर स्‍ट्राइक को ठहराया सही: अजित डोभाल

ट्रंप ने आज सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘भारत लंबे समय से अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाता रहा है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

उल्‍लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चिंता व्यक्ति करते हुए इन मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों के वाणिज्य मंत्री स्तर की बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई थी। हालांकि उसका कोई सार्थक नतीजा निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।