आरयू वेब टीम।
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का अमेरिका ने भी समर्थन किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार देर रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से बातचीत की।
अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को भारत के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी। अमेरिका ने भारत का समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ है।
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध…
वहीं पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को बैन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बुधवार को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने और उसे प्रतिबंधित सूची में डालने को लेकर सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव दिया।
यह भी पढ़ें- #Airstrike: वायु सेना की कार्रवाई पर राहुल ने IAF के पायलटों को किया सैल्यूट
इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी कहा जा रहा है, हालांकि अभी चीन ने इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस प्रस्ताव में पुलवामा आतंकी हमले का भी जिक्र किया गया है। फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने बुधवार को प्रस्ताव पेश करते हुए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद से कहा कि मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाया जाए। उसकी वैश्विक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही उसकी सभी संपत्ति फ्रीज की जाए।
यह भी पढ़ें- J-K: बड़गाम में MI-17 हुआ हादसे का शिकार, दोनों पायलट शहीद, सात शव बरामद
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से चिंतित अमेरिका ने बुधवार को परमाणु शक्ति संपन्न दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील भी की है। उसने आगाह किया कि आगे से किसी भी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के लिये जोखिम की आशंका अस्वीकार्य रूप से बहुत ज्यादा है।