आरयू वेब टीम।
वायुसेना का मिग-17 हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में क्रैश हो गया है। विमान के मलबे से दो शव भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि विमान के दोनों पायलट हादसे में शहीद हो गए हैं। हादसे के पीछे तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद छानबीन में दो पायलटों के अलावा पांच अन्य लोगों के भी शव बरामद हुए हैं। इन सात में से छह शव वायुसेना के जवानों, जबकि एक लाश स्थानीय युवक की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मिग-17 हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ। हादसे के वक्त पायलट विमान से बाहर निकलने में नाकाम रहे। क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पायलटों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इंडियन एयरफोर्स की टेक्निकल टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है।
यह भी पढ़ें- वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत
बताया जा रहा है कि क्रैश हुए इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान अचानक से नीचे की ओर आने लगा। थोड़ी ही देर में तेज आवाज आई और विमान से आग की लपटें निकलनें लगीं।
एसएसपी बड़गाम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आइएएफ की तकनीकी टीम विमान क्रैश होने का कारणों का पता लगा रही है। हमें कुल सात शव बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह चॉपर बडगाम के गारेंद कलां गांव के पास खुले मैदान में सुबह दस बजकर पांच मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि चॉपर दो हिस्सों में टूट गया और उसमें फौरन आग लग गई।
इस बीच वायुसेना ने जम्मू, लेह और श्रीनगर में कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट हवाई अड्डे अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से कई नागरिक उड़ानों को रोक दिया गया है। इसके साथ ही कुछ समय के लिए एयर स्पेस सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- वायुसेना का मिग-27 लड़ाकू विमान जोधपुर में क्रैश, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश