लखनऊ सहित प्रदेश भर में बढ़ते प्रदूषण पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, CPCB के सचिव को किया तलब

गर्भ गिराने की अनुमति

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जहरीली हो रही लखनऊ और प्रदेश की हवा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गंभीर रुख अपनाया है। अदालत ने इस सिलसिले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को तलब किया है। उन्हें इस संबंध में रिकॉर्ड और इस बाबत किए अध्ययन संबंधी दस्तावेज साथ लाने को कहा गया है।

वहीं कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लोगों और आने वाली पीढ़ी का जीवन दांव पर है। प्रदूषण किसी नरसंहार से अधिक लाखों लोगों की जिंदगी निगल जाता है। कोर्ट ने इस मामले में उपचारात्मक कदम उठाने की बात कही है। साथ ही कोर्ट ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को तलब किया है। कोर्ट ने उन्हें इस संबंध में रिकॉर्ड और स्टडीज साथ लाने को कहा है। मामले की अग्रिम सुनवाई एक मार्च को होगी।

यह भी पढ़ें- स्‍मॉग से बचाव के लिए राजधानी में हुई बिन बादल बरसात, देखें तस्‍वीरें

यह आदेश जस्टिस शबीहुल हसनैन व जस्टिस सीडी सिंह की बेंच ने सक्षम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने का मुद्दा उठाया गया है।

पेट्रोल पंपों से उत्पन्न होने वाले कैंसर का मामला उठाते हुए याचिका में कहा गया है कि पिछले 50 वर्षो में जहां प्रदेश में मात्र छह हजार पंप थे, वहीं नौ हजार पंप और खुलने जा रहे हैं, इससे समस्या और भी विकराल हो जाएगी। याचिका में पंप पर वेपर रिकवरी सिस्टम भी लगाने की मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद बार एसोसिएशन के अधिवक्‍ताओं ने भी मुद्दे का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें- न्‍याय व्‍यवस्‍था के लिए बड़ी चुनौती है 60 लाख लंबित मुकदमें: चीफ जस्टिस