चीन पहुंची सुषमा स्‍वराज ने कहा, जैश कर रहा था भारत में हमले की तैयारी, इसलिए की एयर स्‍ट्राइक

सुषमा स्‍वराज चीन

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

भारतीय वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्‍मीर में घुसकर एयर स्‍ट्राइक करने के बाद बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज चीन पहुंची थी। चीन के वुजेन में आयोजित एक कार्यक्रम में सुषमा स्‍वराज ने एयर स्‍ट्राइक के बारे में बात की है।

कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। जिसका जवाब भारत ने दिया है।

चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी और रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात के साथ ही सुषमा स्‍वराज बोलीं कि  मेरा चीन का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत दुख और गुस्से से भरा है। कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था।’ सुषमा ने कहा कि इस आतंकी हमले को पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें- भारत ने दिया पुलवामा का जवाब, POK में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर बरसाए बम, सैकड़ों आतंकी ढेर

सुषमा ने चीन को बताया कि जब पाकिस्तान ने जैश के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाया, तो भारत ने ऐसा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठनों को पनाह देने की बात नकारता रहता है, इसी बीच हमें खबर मिली कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में और आतंकी हमले करने की फिराक में है, जिसके बाद भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया, हमने इस तरह से लक्ष्य निर्धारित किया कि आम लोगों को कोई नुकसान ना पहुंचे।’

इसे सैन्‍य अभियान होने की बात को नकारते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि यह सैन्य अभियान नहीं था, इस हमले में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। हमारा लक्ष्य जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। भारत हालात को और बिगड़ता नहीं देखना चाहता। हम जिम्मेदारी और संयम के साथ काम करना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें- विदेश सचिव ने कहा भारत की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए जैश के आतंकी

आतंक को भयंकर समस्‍या बताते हुए सुषमा बोलीं कि हमारे सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। अब समय आ गया है कि सभी देश आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।