गुस्‍से व गम
जीपीओ पर प्रदर्शन करते बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। जम्‍म-कश्‍मीर के पुलवामा में अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में शहीद होने वाले सीआरपीएफ के जवानों के लिए आज देशभर में गम और आ‍तंकियों के लिए गुस्‍सा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन कर श्रद्धांजलि सभा कर अपना गम और गुस्‍सा जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

गुस्‍से व गम के इस ज्‍वार में आज पिछले सात सालों से नियुक्ति की मांग कर रहे बीएडटीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने एक नई मिसाल पेश की है। नियुक्ति की मांग और भाजपा को उसका वादा याद दिलाने के लिए हजरतगंज स्थित जीपीओ पर आयोजित अभ्‍यर्थियों के प्रदर्शन ने आज अलग रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें- B.edTET2011 के अभ्‍यर्थियों से मिलकर बोले योगी के मंत्री, इनकी नाराजगी से लोकसभा चुनाव में आएंगे बहुत बुरे परिणाम

करीब एक हफ्ता पहले से जीपीओ पर निर्धारित प्रदर्शन के लिए प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से सैकड़ों अभ्‍यर्थी आज जीपीओ पर जुटे तो जरूर, लेकिन इस बार उन्‍होंने शहीदों के सम्‍मान में अपने इरादे को बदलते हुए नियुक्ति से पहले भाजपा सरकार से शहीद होने वाले सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिजनों के गुनहगारों के सिर की मांग कर दी है।

गुस्‍से व गम

यह भी पढ़ें- बीएड TET अभ्‍यथियों की भीड़ के साथ बढ़ा गुस्‍सा, कराया सामूहिक मुंडन, आत्‍मदाह की चेतावनी, देखें वीडियो

कार्यक्रम की शुरूआत में दो मिनट का मौन धारण कर अभ्‍यर्थियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद पाकिस्‍तान और आतंकवाद विरोधी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिला अभ्‍यर्थी भी मौजूद रहीं। अभ्‍यर्थी राहुल गुप्‍ता ने बताया कि आज अभ्‍यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति की मांग के लिए जुटना था, लेकिन कल हालात बदल जाने पर आज उन्‍होंने नियुक्ति से पहले सीआरपीएफ के जवानों की कायरतापूर्ण हत्‍या करने वालों का सिर लाने की मांग मोदी सरकार से की है, क्‍योंकि उन लोगों के लिए नियुक्ति से पहले देश है। मोदी सरकार के साथ हम सब खड़े हैं और मांग करते हैं कि सरकार पाकिस्‍तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए एक के बदले दस सिर लाए, यहीं सीआरपीएफ शहीद जवानों के प्रति सच्‍ची श्रद्धां‍जलि होगी।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

प्रदर्शन के दौरान सुनील यादव, रुकसाना खान, नेपाल सिंह, वीरेंद्र पाल, विजय यादव, राकेश यादव, शकील आगरी, प्रिया गुप्‍ता, नीलू, हैप्‍पी राव, गीता, आलोक व संजय समेत सैकड़ों अन्‍य अभ्‍यर्थी भी मौजूद रहें

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी