‘पुलवामा दुर्घटना’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह का PM मोदी को चैलेंज, साहस है तो करें मुकदमा, इन सवालों का जवाब भी मांगा

दिग्विजय सिंह

आरयू वेब टीम। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद से आरोप-प्रत्‍यारोप और राजनीतिक बयानबाजी का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलवामा हमले को दुर्घटना बताने वाले बयान के बाद भाजपा के दिग्‍गज नेताओं के हमले झेलने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को न सिर्फ भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है, बल्कि उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने चर्चित बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही उनके ऊपर मुकदमा कराने की चुनौती भी दे डाली है।

सोशल मीडिया के जरिए पीएम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि मोदी जी आपने व आपके मंत्रीगणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं। आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं। मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्रीगण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं, वह मैंने दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।

यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले हिन्‍दू नहीं हो सकता आतंकवादी, दिग्विजय ने किया पलटवार कहा संघी हो सकते है

इतना ही नहीं आज इसके पहले एक के बाद एक कई ट्विट करते हुए दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह से पूछा है कि इंटीलिजेंस फेल्‍योर होने के बारे में उन्‍होंने क्‍या कार्रवाई की? साथ ही क्या इस विषय पर प्रधानमंत्री किसी को जिम्‍मेदार मानते हैं या नहीं? इसके अलावा क्‍या अभी तक उन्‍होंने घटना के संबंध में आइबी चीफ, रॉ चीफ और एनएसए से स्‍पष्‍टीकरण मांगा है?

इसके अलावा यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का एक वीडियो भी कांग्रेस नेता ने शेयर किया है। जिसमें वो भी मीडिया के सामने पुलवामा आतंकी हमले को एक दुर्घटना होने का तर्क देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले के दिन देश शहीदो के टुकड़े चुन रहा था और मोदी जी शूटिंग व चाय-नाश्‍ते में थे व्‍यस्‍त: कांग्रेस

इस वीडियो के साथ ही दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए लिखा है कि पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से ले कर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव देव मौर्य का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?