आरयू वेब टीम।
वरिष्ठ मंत्री अनिल विज के हिन्दू आतंकवादी वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। दिग्गी के पलटवार करते ही आरोप प्रत्यारोप के दौर में तेजी आ गई है। हालांकि दिग्विजय सिंह ने अपने अंदाज में अनिल विज के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि अनिल विज सही कह रहे है कोई हिन्दू आतंकवादी नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने इससे आगे बढ़ते हुए मीडिया में यह भी कह दिया कि संघी आतंकवादी हो सकते है।
यह भी पढ़े- सहारनपुर के बॉर्डर पर पीडि़तों से मिले राहुल, कहा देश में दलित, कमजोर को दबाया जा रहा
बता दें कि बीजेपी के वैचारिक संरक्षक कहे जाने वाले संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस के सदस्यों को बोलचाल की भाषा में संघी भी कहा जाता है
गौरतलब है कि हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने बयान दिया था कि हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, और ‘हिन्दू आतंकवाद’ जैसी कोई संज्ञा हो ही नहीं सकती और न ही स्वाभाव से हिन्दू कभी आतंकवादी बन सकता है। उन्होंने अपने बयान में यह भी दावा किया था कि अगर हिन्दू आतंकवादी होते तो क्षेत्र में कभी कोई आतंकवादी होता ही नहीं।
यह भी पढ़े- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्महत्या, किस बात का जश्न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी
अनिल विज ने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर वर्ष 2007 में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले पाकिस्तानियों को इसीलिए रिहा करने का आरोप लगाया, ताकि ठीकरा उनके सिर फोड़ा जा सके, जिसे कांग्रेस ने कभी ‘हिन्दू आतंकवाद’ कहा था।
कांग्रेस को बीजेपी द्वारा किए तीखे हमलों के बाद इस बयान से पीछे हटते हुए कहना पड़ा था कि आतंकवाद का कोई धर्म या रंग नहीं होता है। हालांकि यह बात पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी देश-विदेश में कई बार कह चुके हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी, 2007 को हरियाणा के पानीपत से गुजरते हुए पाकिस्तान और भारत के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ था, जिसमें 68 लोगों की जान चली गई थी। आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में भारतीयों के अलवा 42 पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल थे।
यह भी पढ़े- गुरमेहर का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी: अनिल विज