देश की सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाए प्रधानमंत्री को है अपनी पार्टी की चिन्ता: मायावती

मुस्लिमों पर ज्‍यादती

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा के कार्यक्रम मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बजाए अपनी पार्टी की चिंता कर रहे हैं और यह देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

गुरुवार की सुबह मायावती ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा, ‘‘ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हुए हैं और देश को नेतृत्व की सख्‍त जरूरत है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की बजाए अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करना हास्यास्पद ही नहीं, बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।

यह भी पढ़ें- मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित कर बोले मोदी , इस बार चुनाव अपने पूरे रंग में देगा दिखाई

अपने एक अन्‍य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का हवाई हमला सेना ने कल नाकाम कर दिया, यह बड़ी राहत की बात है, लेकिन देश का एक जांबाज जवान पाकिस्तान के कब्‍जे में है, यह बड़ी चिन्ता की बात है। उन्होंने कहा कि उस पायलट की सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार को पूरी जी-जान लगा देने की जरूरत है तभी देश को चैन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नीति पर मायावती ने उठाया सवाल, सम्‍मान नहीं खुला अपमान है किसानों को प्रतिदिन 17 रुपए देना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्‍होंने एक करोड़ से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं, वालंटियरों अन्य विशिष्ट नागरिकों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर आने वाले चुनाव की तैयारियों के विषय में बात की।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार सेना को पहले ही देती फ्री हैण्ड तो नहीं होती पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी घटनाएं: मायावती