मायावती ने मोदी सरकार से कहा, कांग्रेस पर कीजिए कार्रवाई, जानें वजह

बैलेट पेपर से चुनाव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। पंजाब में कोरोना वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालो मे बेचे जानें को लेकर मोदी  सरकार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। बसपा मुखिया ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से वैक्सीन खरीद कर उसे प्राइवेट अस्पतालों को बेचा, जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही मोदी सरकार से कांग्रेस पर कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केंद्र से 400 रुपए में खरीद कर उसे सरकारी अस्पतालों के जरिए जनता को उसका लाभ देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निंदनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, गांव में कोरोना से निपटने को तत्‍काल शुरू किए जाए बेकार पड़े स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख ने कहा कि पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैण्ड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है। केंद्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने का फैसला वापस ले लिया है। अब पंजाब में निजी अस्पतालों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- केंद्र का आरोप पंजाब सरकार ने 400 रुपये वाली वैक्सीन निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेची