UP के दो और जिलों को कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील

कोरोना कर्फ्यू

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार को बरेली और बुलंदशहर जिलों में सोमवार सात जून से कोरोना कर्फ्यू से ढील दिये जाने की घोषणा की। इन दो जिलों में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी इलाकों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान और बाजार खोलने की अनुमति सप्ताह में पांच दिन रहेगी, जबकि शनिवार व रविवार को पूरे दिन ये बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने जताई नाराजगी, बोले, कोरोना कर्फ्यू से छूट का मतलब लापरवाही की छूट नहीं

सरकार की ओर से जारी बयान में शनिवार को कहा गया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा, लेकिन शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बयान के मुताबिक राज्य में ऐसे जिलों की संख्या अब 67 हो गयी हैं जहां 600 से कम रोगी हैं इसलिये इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से ढील दी गयी हैं।

पहले राज्य सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी थी। बयान के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 जांच की गईं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के प्रयागराज समेत छह जिलों को मिली कोरोना कर्फ्यू से राहत, कोरोना केस हुए 600 से कम