हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 23 सितंबर को होगा मतदान

चुनाव आयोग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को होगा, जबकि नामांकन 28 अगस्त से किए जा सकेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख सात सितंबर रखी गई है, जबकि वोटिंग 23 सितंबर को व मतगणना 27 सितंबर को होगी।

यह चुनाव हमीरपुर से बीजेपी विधायक रहे अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म होने से खाली हुई सीट पर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है। चुवान आयोग ने कहा है कि 19 अप्रैल 2019 से हमीरपुर सीट खाली मानी गई है, जहां 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को रिजल्ट जारी होगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, यूपी के उपचुनाव के लिए एकजुट होकर लग जाएं कार्यकर्ता, BJP सरकार पर भी बोला हमला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की है। 22 साल पहले पांच लोगों की हत्या के मामले में अशोक चंदेल को आजीवन कारावास की सजा को हाईकोर्ट ने बरकार रखने का आदेश दिया था। 13 मई को विधायक ने सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद वह जेल में ही हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा फैसला, भंग की युवा व प्रदेश समेत सभी कार्यकारिणी, ओम प्रकाश राजभर ने की सपा मुखिया से मुलाकात

वहीं प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा प्रदेश कार्यालय पर हुई में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। जिसके बाद से दोनों पार्टी के गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती ने खुलकर किया उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, गठबंधन के लिए बताई शर्त, अखिलेश-डिंपल के लिए भी कही ये खास बातें