योगी सरकार ने बदली 35 PCS अफसरों की कुर्सी, कई नगर आयुक्‍त व ADM भी इधर से उधर

स्‍थानांतरण नीति

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। होने वाले निकाय चुनाव से पहले आज योगी सरकार ने प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की कुर्सी में भारी फेरबदल किया है। 35 पीसीएस अफसरों के तबादले में जहां कई जिले के एडीएम की कुर्सी बदल गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर आयुक्‍त भी बदल गए हैं। अब एसडीएम सुल्‍तानपुर मोतीलाल को नगर आयुक्‍त वाराणसी की जिम्‍मेदारी दी गई है। वहीं सिप्‍सा के महाप्रबंधक अरुण कुमार (सेकेंड) को एडीएम प्रोटोकॉल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने के दावे के साथ कई शहरों के 244 डिप्‍टी SP का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

इसी क्रम में एपीसी ब्रांच के संयुक्‍त सचिव सूर्य नारायण यादव को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, सीडीओ हरदोई राधेश्‍याम को अपर आयुक्‍त लखनऊ, महोबा के एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व आनंद कुमार को सीडीओ हरदोई, महेंद्र सिंह द्वितीय एडीएम न्यायिक महोबा को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) महोबा, अनिल कुमार मिश्रा (द्वितीय) एसडीएम लखनऊ को अपर नगर आयुक्त लखनऊ, नगर आयुक्‍त फिरोजाबाद कमलेश कुमार सिंह को एडीएम नगर मुरादाबाद बनाया गया है।

वहीं सुशीला एसडीएम आगरा को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम मथुरा, रविंद्र पाल सिंह अपर आयुक्‍त आगरा को आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, जितेंद्र कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व इटावा को नगर आयुक्‍त फिरोजाबाद, जितेंद्र कुमार कुशवाहा एडीएम न्यायिक को इटावा में ही एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- 74 IAS अफसरों का तबादला, योगी के प्रमुख सचिव बनें गोयल, कई जिलों के DM भी बदलें

साथ ही मनोज कुमार एडीएम (भू अध्याप्ति) गौतम बुद्ध नगर को लखनऊ में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि मनोज कुमार की पुरानी जिम्‍मेदारी अब सीतापुर के एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व राकेश चंद्र शर्मा को सौंपी गई हैं। इसके अलावा विनय कुमार पाठक एडीएम (न्यायिक) सीतापुर को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सीतापुर बनाया गया जबकि संयुक्‍त सचिव चीनी आयुक्‍त गरिमा यादव राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई हैं।