आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक फेरबदल के बदलाव का दौर आज भी जारी रहा। रात में जारी लिस्ट के अनुसार योगी सरकार ने कुल 74 आईएएस अफसरों के काम में बदलाव किया है। कुछ के काम में कटौती तो कुछ पर भरोसा दिखाते हुए उनकी जिम्मेदारी बढ़ाने के साथ ही महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया गया है।
यह भी पढ़े- यूपी में फिर हुए 67 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के कप्तान बदलें, देखें लिस्ट
प्रतीक्षारत चल रहे शशि प्रकाश गोयल पर प्रदेश सरकार ने भरोसा जताते हुए उन्हें योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव की कुर्सी दी गई है, इसके अलावा श्री गोयल को नागरिक उड्डयन एवं राज्य सम्पत्ति और प्रोटोकॉल की महत्वपूण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
यह भी पढ़े- योगी सरकार ने किया 84 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कौशल राज बने DM लखनऊ
वहीं कई जिलों के डीएम के रूप में नए अफसरों पर योगी सरकार ने भरोसा दिखाया है साथ ही चर्चित अधिकारी सदाकांत को अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन तथा भाषा विभाग से हटा दिया गया है। वहीं अखिलेश सरकार के कई दागी व जुगाड़ू अफसरों को हटाने के बाद योगी सरकार ने इस बार भी कही मौका नहीं दिया है।
यह भी पढ़े- IAS के बाद 54 IPS अधिकारियों का भी तबादला, दीपक कुमार बने SSP लखनऊ
नीचे देखें किस आधिकारी पर योगी सरकार ने किस हद तक जताया है भरोसा, जबकि किन अफसरों को किया है किनारे-