लखनऊ में परेड

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 70वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी विधान भवन के सामने राज्यपाल राम नाईक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड की सलामी ली।

लखनऊ में परेड

इस दौरान विभिन्‍न विद्यालयों और सरकारी विभागों की ओर से एक से बढ़कर एक जहां झांकियां निकाली गयी। वहीं परेड में सेना के जवानों के अलावा, एटीएस, पुलिस, पीएसी, होमगार्डस व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर हर किसी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। इसके अलावा प्रदेश के स्थानीय कलाकारों ने भी समूह नृत्य व अन्य प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोंरी। परेड से पहले राज्यपाल ने राजभवन तथा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया।

लखनऊ में परेड

अपने बधाई संदेश के दौरान राज्‍यपाल ने कहा कि ये साल उत्तर प्रदेश के लिये विशेष है। इस साल प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य कुंभ का आयोजन हो रहा है तथा लोकसभा सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव भी होने हैं। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश है। दोनों ही अवसर यूपी के साथ-साथ देश को दिशा देंगे एवं विकास के मार्ग पर प्रशस्त करेंगे। उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा। उन्होंने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2019: राजपथ पर दिखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक धरोहर की झलक

लखनऊ में परेड

इस अवसर पर योगी आदित्‍यनाथ बोले कि हम सबको अपनी गौरवशाली परंपरा और संविधान पर गर्व की अनुभूति करनी चाहिए। आज हम सब भारत के संविधान के कारण ही बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का समान रूप से लाभ ले पा रहे हैं। गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।

लखनऊ में परेड

एलडीए और सीएमएस को मिला पहला स्‍थान

आज विभिन्‍न विभागों और स्‍कूलों द्वारा निकाली गयी कुल 19 झाकियों में से जहां विभागों में बाजी मारते हुए एलडीए की झांकी ने पहला स्‍थान हासिल किया है, वहीं स्‍कूलों में सबको पीछे छोड़कर सिटी मांटेसरी स्‍कूल पहले स्‍थान पर रहा। एलडीए ने ‘लखनऊ के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध’ थीम के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, बहुमंजिली पार्किंग तथा मीसिंग रोड लिंक प्‍लॉन का मॉडल प्रदर्शित किया था। वहीं स्‍कूलों में प्रथम आने वाले सीएमएस ने अपनी झांकी के माध्‍यम से महात्‍मा गांधी के सिद्धांतों और विचारों को अपनाने की ओर ध्‍यान आकर्षित किया था।

लखनऊ में परेड

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर जनेश्‍वर पार्क पहुंचे अखिलेश ने दी 207 फुट ऊंचे झंडे को सलामी, भाजपा सरकार को लेकर कहीं ये बातें

एलडीए के पीआरओ अशोक पाल सिंह ने बताया कि इसके अलावा सरकारी विभागों में यूपी पर्यटन और वन विभाग संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर रहें, जबकि उत्‍तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को तीसरा और सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस को सांत्‍वना पुरस्‍कार मिला है।

लखनऊ में परेड

परेड के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, स्थानीय सांसद, विधायक, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता व प्रवक्‍ता, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनता भी मौजूद रही।

लखनऊ में परेड

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह: पहली कतार में बैठे राहुल गांधी नितिन गडकारी से करते नजर आए गुफ्तगु, हो चुका है इस वजह से विवाद

लखनऊ में परेड