गणतंत्र दिवस 2019: राजपथ पर दिखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक धरोहर की झलक

राजपथ

आरयू वेब टीम। 

26 जनवरी के मौके पर पूरा देश आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर नई दिल्‍ली के राजपथ पर सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की सांस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिली। राजपथ पर परेड के अलावा इंडियन एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट हुआ। बाइक परेड और कई राज्यों की झांकियां भी देखने को मिलीं, जिनसे गांधी जी का संदेश दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा के साथ उनकी पत्‍नी डॉ. शेपो मोसेपे गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा छह केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां पेश की गईं। साथ ही बार इतिहास रचते हुए असम राइफल्स की महिला कंटिनजेंट ने राजपथ पर मार्च निकाला।

राजपथ पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही राजपथ पर मौजूद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत दूसरे गणमान्य लोगों से हाथ मिलाकर पीएम मोदी ने सबका अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: राजपथ पर भारत ने दिखाई ताकत तो दंग रह गए आसियन देश के नेता

राजपथ पर विभिन्‍न राज्‍यों की ओर से निकाली गयी एक से एक झाकियां देखने को मिलीं। इन झांकियों से स्वच्छता, अहिंसा और गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। ऊर्जा मंत्रालय की झांकी में सौभाग्य योजना की झलक दिखाई गई है। देश के हर घर-गांव तक बिजली पहुंचाने की मोदी सरकार की कोशिश को भी राजपथ पर दर्शाया गया है।

देश के लिए खुशी वाले इस मौके पर वायुसेना ने आसमान में अपनी ताकत दिखाई। वायुसेना के अलग-अलग फॉर्मेशन ने दुश्मन को हवा में मात देने वाले अपने विमानों की कला का प्रदर्शन किया तो हर कोई देखता रह गया। जमीन से 350 मीटर की ऊंचाई पर 780 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाले जगुआर की ताकत पर भी हर किसी की निगांह टिकी रही। कार्यक्रम के अंत में नौ बाइक पर पिरामिड की शेप में सवार होकर निकले 33 जाबांज जवानों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

तोप एम 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर और के नौ वज्र भी इस साल की परेड में शामिल किये गये हैं। हाल ही में अमेरिका से एम 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर खरीदा गया है। स्वचालित वज्र प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल का प्रतीक है। राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बने।साथ ही आज प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद हो चुके वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे।

आतंकी से सैनिक बने नजीर को अशोक चक्र

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांसनायक नजीर वानी की पत्‍नी को अशोक चक्र से सम्मानित किया। इस दौरान नजीर वानी की मां भी वहां मौजूद रहीं। आतंक की राह छोड़ सेना के साथ आने वाले नजीर वानी ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए नवंबर 2018 में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। आज एक और खास बात हुई पहली आजाद हिंद फौज के 90 साल से अधिक उम्र के चार सैनिकों ने भी इस परेड में हिस्सा लिया।

वहीं आज गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लाल किले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमान विरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार पराक्रम वाहन रणनीतिक स्थानों की गश्ती रहे, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए। इन वाहनों में एनएसजी प्रशिक्षित कमांडो तैनात थे।