प्रापर्टी के अ‍फसर-कर्मियों को वीसी ने दी सुधरने की चेतावनी, अब बाबूओं को मोहरा बनाने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

प्रापर्टी के अ‍फसर
अधिकारियों के साथ बैठक करते इंद्रमणि त्रिपाठी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए के प्‍लॉटों की फर्जी रजिस्‍ट्री, नियम के विपरीत समायोजन के साथ ही वसूली के लिए आवंटियों को दौड़ाने के मामले एलडीए में लगातार सामने आ रहें हैं। ऐसे में अब एलडीए उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने एलडीए के बाबूओं के साथ ही अफसरों को भी सुधरने की आज चेतवानी दी है। वीसी ने कहा है कि गड़बड़ी करने वाले बाबूओं के अलावा अब संपत्ति के अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए बैड इंट्री दी जाएगी।

शुक्रवार को उपाध्‍यक्ष ने जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, प्रियदर्शिनी, अलीगंज, कानपुर रोड व अन्‍य योजनाओं की संपत्तियों के बारे में प्रापर्टी के अफसर-कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपाध्यक्ष ने आवंटियों के कामों को बेवजह लंबित रखने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधरने की चेतावनी दी। साथ ही वीसी ने कहा कि आवंटी जिन अनुभागों की ज्यादा शिकायतें करेंगे उनके विशेष कार्याधिकारी की वार्षिक गोपनीय प्रवृष्टि में बैड इंट्री अंकित की जाएगी।

चोरी-छिपे दागियों से काम दिखवाने वालों को भी नसीहत

बैठक के दौरान वीसी ने संपत्ति के ऐसे शातिर अफसर को भी सुधरने की नसीहत दी, जो निलंबित व गोमतीनगर कोतवाली से वांटेड जैसे दागी बाबूओं को अर्निंग हैंड की तरह इस्‍तेमाल कर न सिर्फ उससे चोरी-छिपे काम ले रहा, बल्कि प्रापर्टी डीलरों से बड़ी डील करने की भी फिराक में हैं, साथ ही वीसी के सामने ईमानदार होने का भी ढोंग कर रहा। उपाध्‍यक्ष ने ऐसे अफसर से इशारों में कहा है कि ऐसे लोग न सोचें की उन्‍हें कुछ पता नहीं है, इसलिए समय रहते सुधर जाएं तो बेहतर होगा।

अफसर समीक्ष कर रहें न निरीक्षण

इस दौरान इंद्रमणि त्रिपाठी के सामने यह भी खुलासा हुआ कि एलडीए के स्तर एक व दो के अफसर खुद कभी अपने अनुभाग की समीक्षा ही नहीं करते हैं। इसके अलावा अपने बाबूओं के पटल की निगरानी के लिए निरीक्षण की भी जहमत नहीं उठाते। अधिकारियों की इस लापरवाही के चलते भी अनुभाग में काम लंबित रहता है और आवंटियों को जनता अदालत व नागरिक सुविधा दिवस में आकर उच्चाधिकारियों के सामने चक्‍कर लगाना पड़ रहा है। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को नियमित रूप से अपने अनुभागों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।

फाइल गायब होने का हवाला दे न रोके काम

वहीं फाइलों को गायब कर आवंटियों को परेशान करने वालों पर भी वीसी ने नाराजगी जाहिर की। इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि फाइल गायब होने का हवाला देकर आवंटी का काम न रोका जाए। ऐसे सभी मामलों में नियमानुसार डुपलीकेट फाइल खोलकर कार्यवाही करें।

जिस स्‍तर से गायब हुई फाइल, उस पर करें कार्रवाई

साथ ही वीसी ने कहा कि सभी ओएसडी अपने अनुभागों की समीक्षा कर गायब फाइलों की लिस्‍ट बनाएं और जिस स्तर पर पत्रावली गायब हुई, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति करें।

लंबित फाइलों की बनाएं लिस्‍ट

इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि इसी तरह सभी अधिकारी अपने अनुभागों की लंबित फाइलों की भी सूची बना लें, जिन्हें शनिवार को आयोजित होने वाले सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे में प्रस्तुत करके निस्तारित कराया जाए।

यह भी पढ़ें- वीसी की चेतावनी के बाद भी आवंटियों को दौड़ा रहा था एलडीए का डबल चार्ज वाला बाबू, कमिश्‍नर ने लगाई फटकार, प्रतिकूल प्रवृष्टि भी मिली

बैठक में एलडीए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्‍त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य अभियंता एके सिंह, ओएसडी प्रिया सिंह, देवांश त्रिवेदी, राजीव कुमार, नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी व अतुल कृष्‍ण समेत संपत्ति के अनुभाग अधिकारी व बाबू मौजूद रहें।