आरयू ब्यूरो
लखनऊ। गोसाईगंज के बस्तिया गांव में 55 वर्षीय मंदिर के पुजारी की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबनी करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े- गोमतीनगर में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां को सिर कूंचकर मार डाला, गोली लगने से खुद भी हुआ घायल
पुजारी के सिर को ईंट से कूचने के साथ ही पेट पर भी धारदार हथियार से वार किए गए थे। इसके अलावा मृतक के शरीर पर अन्य जगह भी चोटें थी। पुलिस को मौके से खून से सनी हुई ईंट मिली है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज के मकदूम नगर गांव निवासी राम मनोहर दास बस्तिया गांव में कुटिया बनाकर रहने के साथ ही वहीं पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी थे। आज अपरान्ह करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने उनका रक्तरंजित शव देख इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी।
यह भी पढ़े- पत्नी को लेने नर्सिंग होम पहुंचे पति ने पिटाई से आहत होकर दी जान
सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश के साथ ही हत्या की वजह भी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर गोसाईंगज संजीव कांत मिश्रा के अनुसार मृतक के परिजनों से बातचीत करने के साथ ही बाबा से मिलने वालों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें, आधी रात में बैठक कर योगी ने लिए कौन-कौन से बड़े फैसले
पुलिस घटना के पीछे आपसी रंजिश, संपत्ति का विवाद और लूटपाट समेत अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि अभी वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के अनुसार फिलहाल परिजनों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
बीती रात घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका
घटनास्थल के साथ ही शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बदमाशों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया होगा। मृतक को गांववाले कुटिया वाले बाबा के नाम से भी बुलाते थे।