यूपी की फैक्ट्री में टैंक सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत, चार की हालत गंभीर

आरयू संवाददाता, बरेली। जिले में स्थित बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सरसों के तेल की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते समय मंगलवार को एक मजदूर टैंक के अंदर बेहोश हो गया। टैंक में बेहोश मजदूर को निकालने के लिए एक-एक करके छह मजदूर और टैंक में उतर गए। इसके बाद सभी मजदूर टैंक में ही बेहोश हो गए।

सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने आन-फानन में सात मजदूरों को सीढ़ी के सहारे टैंक से बाहर निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान विजय, नीरज और यासीन की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- मजदूरों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक पलटा, 12 की मौत, तीन घायल

बीएल एग्रो इंडस्ट्रियल लिमिटेड तीन मजदूरों की मौत के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की के आला अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बीएल एग्रो के एडमिनिस्ट्रेटर प्रेम बाबू शर्मा ने बताया कि टैंक की नियमित साफ-सफाई के लिए एक मजदूर टैंक में उतरा था, जिसके बाद वह टैंक में वह बेहोश हो गया। टैंक में बेहोश एक मजदूर को बचाने के चक्कर में छह मजदूर और बेहोश हो गए। इसके बाद सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई। मामले के जांच के लिए टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़ें- पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, कई झुलसे