आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट सदन में दिखाकर राहुल ने कहा, मोदी सरकार दे मुआवजा

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्र से आंदोलन में मारे गए किसानों को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही राहुल ने कहा, सदन में कृषि मंत्री ने कहा था कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का कोई डेटा नहीं है। हमने इसके बारे में पता लगाया।

कांग्रेस नेता ने कहा, “किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए, प्रधानमंत्री ने देश और किसानों से माफी मांगी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया था कि किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है।”

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमने पता लगाया कि पंजाब की सरकार ने लगभग 400 किसानों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवज़ा दिया और उनमें से 152 किसानों को रोजगार दिया। हमने हरियाणा के 70 किसानों की भी सूची बनाई है। मैं चाहता हूं कि इनका हक पूरा होना चाहिए और उनको मुआवजा और रोजगार मिलना चाहिए। राहुल ने कहा, “मैं चाहता हूं कि किसानों को उनका हक दिया जाए, उन्हें मुआवजा भी दिया जाए और नौकरी भी दी जाए।”

यह भी पढ़ें- मृतक किसानों के आंकड़े न होने पर केंद्र सरकार पर भड़की कांग्रेस, पूछा कोरोना में मृत लोगों का आंकड़ा कहां से लिया?

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सत्याग्रही शहीद किसानों के नाम पर मुआवजा ना देना, नौकरी ना देना और अन्नदाताओं के ख़िलाफ़ पुलिस केस वापस ना लेना बहुत बड़ी गलती होंगी। आख़िर पीएम कितनी बार माफी मांगेंगे?

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दे मोदी सरकार, लिस्ट ना हो तो हमसे लें: राहुल गांधी