स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मुलायम का नाम नहीं होने पर, योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, “जो बाप का न हुआ, वो आपका क्‍या होगा”

जो बाप का

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रविवार को सपा की ओर से जारी की गयी स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट से सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव का नाम काटे जाने को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि जो बाप का न हुआ वो आपका क्‍या होगा। इस दौरान सीएम ने सपा के बसपा से हाथ मिलाने और शिवपाल यादव को सपा में किनारे किए जाने को लेकर भी अखिलेश को निशाना बनाया।

सीएम ने रविवार शाम अखिलेश पर अपने ट्विट से हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं, गांव जवार में कहावत है, “जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा।”

यह भी पढ़ें- अपनी भी हार सुनिश्चित देख मायावती ने छोड़ा मैदान, बसपा सुप्रीमो के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर बोली भाजपा

योगी इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे एक दूसरा ट्विट करते हुए कहा कि विडंबना देखिये, जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए अपने भाई के साथ घर-घर टूटी चप्पल पहन कर प्रचार किया आज प्रचारकों की लिस्ट से उनके ही बेटे ने नाम काट दिया। संभवतः अपनी कमाई राजनैतिक पूंजी के बारे में वे सोचते होंगे- “पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय”। जनता इन मौका परस्त सत्तालोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।

यहां बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर सपा ने अपने स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है। लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए जारी की गयी इस लिस्‍ट में अखिलेश, रामगोपाल, आजम खान, जया बच्‍चा व डिंपल यादव समेंत सपा के कुल 40 दिग्‍गज नेताओं के नाम हैं, लेकिन मुलायम सिंह यादव का नाम लिस्‍ट से गायब है। जिसको देखते हुए सीएम ने अखिलेश को निशाने पर ले लिया। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी मुलायम का नाम काटे जाने को लेकर अधिकतर लोग इसे सपा का गलत फैसला बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ऐसा मुलायम सिंह की मर्जी से किया गया है। हालांकि अभी इस पूरे मामले पर स्थिति मुलायम सिंह का बयान आने पर ही पूरी तरह से साफ हो सकेगी।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लि करें- आजमगढ़ से अखिलेश तो रामपुर से आजम लड़ेंगे चुनाव, सपा के 40 स्‍टार प्रचारकों में मुलायम का नाम नहीं