किसानों के समर्थन में ट्रैक्‍टर रैली निकाल रहे सपाईयों और पुलिस के बीच झड़प, हिरासत में लेकर भेजे गए ईको गार्डन

ट्रैक्‍टर रैली
सपाईयों को हिरासत में लेती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने लखनऊ में ट्रैक्‍टर रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लखनऊ में पुलिस ने हंगामा कर रहे कई सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्‍का-मुक्‍की हुई। पुलिस ने लखनऊ में जहां पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर सभी को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया है।

दरअसल किसानों के समर्थन में लखनऊ में कैसरबाग से समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले सपाईयों की रैली को पुलिस ने रोका, जिससे नाराज सपाईंयों की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्‍हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। इसके साथ ही प्रदेश में सपा के बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट भी किया गया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का दावा, सिर्फ गप्‍पबाजी व विज्ञापन ने बचा रखा है योगी सरकार का अस्तित्‍व

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि, ‘आइए हम सब मिलकर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएं क्योंकि ट्रैक्टर एक प्रतीक है और संदेश भी कि जब देश के छोटे और बड़े पहिये एक साथ चलेंगे तभी सच्चे विकास का चक्का घूमेगा और ये भी कि तरक्‍की को सही दिशा अगले छोटे पहिये ही देंगे! जय किसान ~ जय हिंदुस्तान!’

यह भी पढ़ें- स्‍वतंत्र देव का अखिलेश पर पटलवार, जिनकी सरकार में यूपी की अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर हुई बदनामी आज चमकते प्रदेश पर उठा रहें सवाल