स्‍वतंत्र देव का अखिलेश पर पटलवार, जिनकी सरकार में यूपी की अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर हुई बदनामी आज चमकते प्रदेश पर उठा रहें सवाल

स्वतंत्र देव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे को लेकर सपा अध्‍यक्ष द्वारा योगी सरकार पर लगाए गए आरोप के जवाब में मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर पलट वार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यूपी में गुंडे-माफियाओं, अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं तो उनके आकाओं और सरगनाओं को दर्द हो रहा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का विलाप भी इसी की कड़ी है।

अपने एक बयान में स्‍वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर सवाल उठाते हुए आज पत्रकारों से कहा है कि आश्चर्य है कि जिनकी सरकार में कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति, बेकाबू अपराध के कारण यूपी की अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर बदनामी हुई थी आज वह बदलते और चमकते उत्तर प्रदेश पर सवाल उठा रहें हैं। ऐसा लगता है कि सपा अध्यक्ष अपनी सरकार की असफलताओं के आंकड़े गिना रहें हैं। उनकी सरकार की अराजकता, युवा, किसान विरोधी नीतियों का ही फल था कि जनता ने उन्हें सत्‍ता से बाहर कर दिया। अवसरवादी गठबंधनों का खेल-खेलने के बाद भी जनता से नकारे जाने के कारण सपा सहित पूरा विपक्ष हताश और अवसादग्रस्त है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, भाजपा के कुशासन के चलते अपराधियों को मिल गई खुली छूट

रोजगार की बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जिस सपा सरकार में भर्ती आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बने थे, लाखों युवाओं की मेधा से खिलवाड़ किया गया, नौकरियों में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ आज उसके कर्ता-धर्ता के मुंह से युवाओं की चिंता हास्यास्पद और घड़ियाली आंसू से अधिक कुछ नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार में अब तक 3.75 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और एक भी शिकायतें नहीं आई हैं। यह पारदर्शिता की मिसाल है, जिसे अखिलेश को खुली आंखों से देखना व महसूस करना चाहिए।

वहीं किसानों के मुद्दे पर स्‍वतंत्र देव ने कहा कि सपा प्रमुख किसानों के हितों की बात किस मुंह से कर रहे है? सपा प्रमुख में साहस व ईमानदारी हो तो वह बताएं कि उनकी सरकार में गन्ना किसानों को कितना भुगतान हुआ, कितनी गेहूं-धान की खरीद हुई? भाजपा सरकार अब तक किसानों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुकी है, जबकि सपा-बसपा दोनों ही सरकारों में हुई कुल खरीद से अधिक गेहूं-धान की खरीद की गई है। किसान हमारे लिए राजनीति नहीं विकास व राष्ट्रनीति का विषय हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, वादा पूरा करने की जगह तीन कानून लाकर भाजपा सरकार ने रची किसानों को बर्बाद करने की साजिश

उन्होंने आगे कहा कि केवल तुष्टीकरण, वोटबैंक, परिवार के विकास व लूट तक सीमित रहने वाले दल कभी भी युवाओं, किसानों के हितैषी नहीं हो सकते। यह बात जनता समझ चुकी है और इसीलिए उसका समर्थन व आशीर्वाद निरंतर भाजपा को प्राप्त हो रहा।