कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा, वोटरों को बताएं भाजपा की नीति व रीति

विधान परिषद की स्नातक
जौनपुर में बैठक को संबोधित करते बीजेपी के प्रदेश अध्य‍क्ष।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चुनाव का माहौल बन गया है। भाजपा भी विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को होने वाले चुनाव में संपर्क बैठकों व संवाद कार्यक्रमों के जरिये प्रचार तेज किया जाएगा।

ये बातें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पड़ोसी जनपद जौनपुर पहुंचें भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कही। स्‍वतंत्र देव आज जौनपुर स्थित टीडी कॉलेज में आयोजित स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन खंड वाराणसी की चुनावी बैठक को बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा पहली बार युद्धस्तर पर तैयारी के साथ विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक की 11 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में उतरेगी। इनमें स्नातक क्षेत्र की पांच और शिक्षक क्षेत्र की छह सीट शामिल हैं। इस चुनाव में जिला व मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। संयोजक व प्रभारी की तैनाती के अलावा विस्तारक भी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षक MLC उमेश द्विवेदी सहित शिक्षकों के कई नेता हुए भाजपा में शामिल

चुनाव फतह के लिए रणनीति पर बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी तैयारी चार माहिनों से चल रही है। पहले चरण में वोट बनवाने और वोटर लिस्ट दुरस्त कराने का काम कराया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव को गंभीरता से लिया है। चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों व प्रभारियों से मतदान केंद्रों तक प्रवास करे। छोटे-छोटे समूहों में वोटरों के साथ वार्ता कर भाजपा की रीति-नीति के बारे में विस्तार से बताएं। साथ ही हर क्षेत्र में विस्तारक भी नियुक्‍त किए जायेंगे, जो पूर्णकालिक तौर पर काम करेंगे।

बैठक में प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री रत्‍नाकर, राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक भूपेश चौबे, केदार नाथ सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे, क्षेत्रीय महामंत्री काशीनाथ तिवारी, सहित वाराणसी स्नातक खंड के भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- रणनीति तय कर बोले स्‍वतंत्र देव, हम स्नातक विधान परिषद की सभी सीटें जीत रहें, लेकिन…