रणनीति तय कर बोले स्‍वतंत्र देव, हम स्नातक विधान परिषद की सभी सीटें जीत रहें, लेकिन…

स्नातक विधान परिषद
बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष साथ में सुनील बंसल व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शिक्षक व स्नातक विधान परिषद चुनावों में फतह हासिल करने के लिए सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर बैठक कर बीजेपी के नेताओं ने रणनीति बनायी। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह व महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस मौके पर विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक सीटों पर जीत सुनिश्चित के लिए माइक्रो मैनेजमेंट के तहत जिम्मेदारियां भी तय की।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बैठक में कहा कि हम स्नातक विधान परिषद की सभी सीटों पर जीत रहे है और ऐसा कार्यकर्ताओं के मनोभाव को देखकर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी हमें परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करना है। भाजपा विचारधारा पर काम करने वाली पार्टी है, इसीलिए पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिससे पार्टी मजबूत हुई है। भाजपा में कार्यकर्ता ही मजबूत है और सर्वोपरि है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें कोई भी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित किसी भी पद पर अपनी योग्यता के आधार पर पहुंच सकता है। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रत्येक चुनाव को व्यक्तिगत प्रतिष्ठा लगाकर लड़ता है और तभी पार्टी विजय हासिल करती है।

जीत के लिए करना होगा तय कार्य योजना के अनुसार काम

प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में कहा कि पार्टी प्रदेश में विधान परिषद शिक्षक क्षेत्र में पहली बार प्रत्याशी घोषित करके सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की सभी 11 विधान परिषद सीटों पर चुनाव जीतने के लिए तत्पर है। चुनाव में जीत के लिए हमें तय कार्ययोजना के अनुसार कार्य करना है।

महामंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी का मानना है कि चुनाव महज चुनाव नहीं होता, बल्कि जिस विचारधारा को लेकर पार्टी काम कर रही है, उस विचारधारा को धरातल पर ले जाने का काम भी होता है तथा लोंगो से जुड़ने का अवसर भी मिलता है। चुनाव की योजना रचना में एक-एक कार्यकर्ता को लगकर विधानसभावार सम्मेलन तथा मतदाताओं तक संपर्क के दौरान पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें- शिक्षक MLC उमेश द्विवेदी सहित शिक्षकों के कई नेता हुए भाजपा में शामिल

वहीं आज प्रदेश अध्‍यक्ष व प्रदेश महामंत्री ने अपनी बैठक में चुनाव की योजना व रचना रखी तथा विधानसभावार सम्मेलनों व मतदाताओं से सीधे और सतत संपर्क से विजय की रणनीति को साझा किया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विधायक नीरज बोरा व बंबा लाल दिवाकर, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी के अलावा बैठक में लखनऊ शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक तथा पोलिंग भी मौजूद रहें। बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य ने किया।

यह भी पढ़ें- स्नातक विधान परिषद चुनाव में वोटर बनाने के काम में अभी से जुट जाएं: स्‍वतंत्र देव