आरयू वेब टीम। सोमवार शाम को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए छिटपुट घटनाओं और ईवीएम खराबी की शिकायतों के बीच मतदान संपन्न हो गया है। उत्तर प्रदेश समेत सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर आज मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है। शाम तक कुल 62.81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। हालांकि देर रात फाइनल गणना आने के बाद इसमें कुछ बदलाव हो सकता है।
आज एक बार फिर पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच बंपर वोटिंग हुई। यहां शाम तक 74.42 प्रतिशत लोगों ने आज मत का प्रयोग किया था। जबकि उत्तर प्रदेश के मतदाता एक बार फिर प्रथम श्रेणी में पास होने से आज रह गए, यहां 57.93 फीसदी लोगों ने ही शाम तक मतदान किया था। दूसरी आज हिंसक घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में मतदाता न के बराबर घरों से निकले जिसके चलते मात्र 18.24 प्रतिशत लोगों ने वोट किया।
यह भी पढ़ें- #LokSabhaElection2019: पांचवें चरण में सोनिया गांधी, राहुल व राजनाथ समेत इन दिग्गजों की किस्मत हुई में EVM में कैद
इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सोमवार शाम तक बिहार में 57.76, मध्य प्रदेश 65.24, राजस्थान 63.72 व झारखंड में 64.63 प्रतिशत आज मतदान किया गया।
इस चरण में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, जयंत सिन्हा, राजीव प्रताप रूडी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अर्जुनराम मेघवाल, पूनम सिन्हा समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला मतदाता ने कर दिया है।
नीचे देखें यूपी की किस लोकसभा सीट पर कितने प्रतिशत हुई वोटिंग-
#DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters #SVEEP #GoVote #GoCall @ECISVEEP #Phase5 pic.twitter.com/4oRN4giV8D
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) May 6, 2019
जानें आज कौन से राज्य की किस-किस लोकसभा सीट पर जनता ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश (सीट- 14)- लखनऊ, मोहनलालगंज, धौरहरा, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा।
पश्चिम बंगाल (सात सीट)- बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग।
जम्मू-कश्मीर (दो सीट)- लद्दाख और अनंतनाग।
राजस्थान (12 सीट)- श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मायावती, राजनाथ, दिनेश शर्मा, DGP सहित कई हस्तियों ने किया मतदान, कही ये बातें
झारखंड (चार सीट)- कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग।
मध्य प्रदेश (सात सीट)- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल लोकसभा सीट।
बिहार (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर।
यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें
Interim turnout data from the States in which polling was held today in #Phase5 of #LokSabhaElections2019. #GotInked (Updated till 8.30pm) pic.twitter.com/eZZnV7cWvi
— Election Commission of India (@ECISVEEP) May 6, 2019