आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में आज राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान शाम को पूरा हो चुका है। वहीं सोमवार को मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही सूबेे की राजधानी में बसपा सुप्रीमो मायावती, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व ब्रिजेश पाठक समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद सभी नेताओं ने लखनऊवासियों से वोट डालनें की अपील भी की।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पुराना किला क्षेत्र स्थित लखनऊ मांटेसरी स्कूल में मतदान किया। इस दौरान मायावती ने मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से वोट का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करने जाएं।
वहीं मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद गोमतीनगर के विपुल खंड में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर परिवार समेत पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान किया। मतदान के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकता। लखनऊ के मतदाताओं पर फैसला छोड़ता हूं’। उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों को पूरा अधिकार है कि वे अपनी पसंद के नेता को चुनें। हां…हर स्थिति में पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे’।
यह भी पढ़ें- #LokSabhaElection2019: पांचवें चरण में सोनिया गांधी, राहुल व राजनाथ समेत इन दिग्गजों की किस्मत आज होगी EVM में कैद
जबकि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सपरिवार लखनऊ जनपद के ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कालेज मतदान केंद्र पर मतदान किया।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने चौक स्थित प्रथामिक विद्यायल में बने मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर सुबह ही मतदान किया।
बृजेश पाठक ने भी लखनऊ मॉन्टेसरी कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया।
वहीं उत्तर-देश के डीजीपी ओपी सिंह ने मतदाताओं को शिष्टाचार की सीख देते हुए लाइन में लगकर डालीबाग स्थित गन्ना किसान संस्थान में बने बूथ पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। बता दें कि पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 674 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। शाम को मतदान पूरा होने के बाद अब हर किसी को फैसले वाले दिन यानि की 23 मई का इंतजार है।