कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर ओपी राजभर का सीएम योगी पर हमला, ब्‍यूरोक्रेट्स चला रहें सरकार, डिप्‍टी CM व कैबिनेट पर भरोसा नहीं

ब्‍यूरोक्रेट्स चला रहें सरकार
सीएम योगी ज्ञापन देने जा रहे ओम प्रकाश राजभर को रोकते पुलिस के अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या के बाद विरोधी लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहें हैं। शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर सीएम योगी को निशाने पर लिया है। ओपी राजभर ने आज यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है। वर्तमान में बीजेपी नहीं, बल्कि ब्‍यूरोक्रेट्स सरकार चला रहें हैं।

ओपी राजभर ने अपने इस गंभीर आरोप से पहले तर्क देते हुए पत्रकारों से बातचीत में आज कहा कि, “आप ने देखा कि कोरोना से निपटने के लिए टीम इलेवन बनी है, उसमें दस ब्‍यूरोक्रेट्स हैं और अकेले मुख्‍यमंत्री है, दो-दो डिप्‍टी सीएम हैं उनपर भरोसा नहीं, कैबिनेट पर भरोसा नहीं है, तो क्‍या किया जा सकता है।”

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के दो रिश्‍तेदारों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, कानपुर पहुंचे DGP ने किया घटनास्‍थल का निरीक्षण, घायल जवानों का जाना हाल

बताते चलें कि ओपी राजभर आज हजरतगंज से पैदल ही अपने कार्यकर्ता व सहयोगी के अलावा एक रेप पीडि़ता लड़की को लेकर सीएम योगी से मिलने जा रहे थे। रास्‍ते में उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लड़की प्रतापगढ़ की रहने वाली है, अप्रैल में उसके साथ रेप किया गया, लेकिन सीजीएम के यहां बयान होने के बावजूद अब तक अपराधी को प्रतापगढ़ पुलिस पकड़ नहीं रही है, जबकि मुख्‍यमंत्री खुद ही कहते हैं कि “बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं” लेकिन ऐसे हालात में बेटी कैसे बचेगी और कैसे पढ़ेगी। आज इसी संबंध में सीएम योगी से मुलाकात कर उन्‍हें बताएंगें कि उनके राज में क्‍या हो रहा है।

यह भी पढ़ें- पुलिस के आठ शहीदों को श्रद्धां‍जलि देकर अजय कुमार ने CM योगी से पूछा, 60 मुकदमें वाले अपराधी कैसे घूम रहें बाहर

वहीं कानपुर में हुई आठ पुलिसवालों की हत्‍या पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में गुंडाराज कायम हो गया है। हत्‍या, लूट, डकैती व बलात्‍कार जैसे घटनाएं चरम पर हो रही है, वहीं मुख्‍यमंत्री कह रहें हैं कि अपराध मुक्‍त प्रदेश है, अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए या जेल में हैं, तो कानपुर में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गयी कानपुर जैसी घटना के बाद तो प्रदेश सरकार को ईमानदारी से इस्‍तीफा देकर हट जाना चाहिए था।

अफसरों ने लिया ज्ञापन

वहीं सीएम योगी को पांच कालीदास स्थित उनके आवास पर ज्ञापन देने जा रहें ओपी राजभर को हजरतगंज पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने रास्‍ते में ही रोक लिया। अधिकारियों ने ओपी राजभर को मनाने के साथ ही उनके ज्ञापन को इस आश्‍वासन के साथ उनसे ले लिया कि ज्ञापन को सीएम तक पहंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कानपुर: आठ शहीद पुलिसवालों को योगी ने दी श्रद्धांजलि, आश्रितों को एक-एक करोड़ की सहायता का ऐलान कर CM ने कहीं ये बातें