ओवैसी से गठबंधन पर ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, केशव मौर्या पर कसा तंज

ओपी राजभर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ।  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को एक बार फिर एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा है कि ओवैसी पहले सपा से गठबंधन को लेकर मन बनायें। उन्होंने ओवैसी के सौ सीटें मांगने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ऐसी सूरत में उनसे कैसे गठबंधन होगा।

ओपी राजभर ने दावा किया कि चुनाव बाद सपा की सरकार बनते ही राज्य में सबसे पहले जातिवार जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। आज पत्रकारों से बात कर रहे भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर पांच मुख्यमंत्री और 20 उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने वाले राजभर से जब पूछा गया कि क्या सपा सरकार बनने पर अमल होगा, उन्होंने बताया कि सपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री सिर्फ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही होंगे। अपने पुराने बयान से पलटते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका बयान भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने के लिए था। साथ ही ये स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाना और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

यह भी पढ़ें- #PurvanchalExpressway: ओपी राजभर ने कहा, गरीबों को डराने के लिए ही फाइटर प्लेन से उतरे नरेंद्र मोदी

वहीं राजभर ने मथुरा में मंदिर बनाने की तैयारी वाले बयान से चर्चा में आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ‘भाजपा का तोता’ करार दिया और कहा कि मौर्या समाज के लोगों की हत्या पर उप मुख्यमंत्री मौन रहते हैं और पिछड़े समाज के साथ भाजपा किस तरह अन्याय कर रही है, ये मौर्य को नजर नहीं आता, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा को मौर्या को मुख्यमंत्री बनाना चाहिये था। उनके मुताबिक भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को कुर्सी देकर केशव मौर्या के साथ धोखा किया है।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर की ओवैसी को सलाह, सौ सीट पर लड़कर हारने की जगह दस पर जीतना बेहतर