ओपी राजभर की उम्‍मीद, भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों के नेता देंगे अखिलेश का साथ

विपक्षी पार्टियों के नेता
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओपी राजभर।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राजभर एक बार फिर विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाना चाहते हैं। ओपी राजभर ने उम्‍मीद जताते हुए कहा है कि वे सभी एंटी भाजपा पार्टियों को एकसाथ लाएंगे। साथ ही कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों के नेता अखिलेश यादव का साथ देंगे।

अपनी पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि हम लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा विरोधी पार्टियों को लेकर जो गठबंधन बना है वो वैसे ही रहेगा। राजभर ने साफ-साफ कहा कि अखिलेश यादव, संजय चौहान और जयंत चौधरी के साथ हुआ गठबंधन बना रहेगा।

वहीं राजभर ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे जैसे सभी बड़े नेताओं को एक साथ लाने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और लालू यादव से इस विषय में मुलाकात भी की है। अब आगे की चर्चा के बाद इस पर कोई कदम उठाया जाएगा। राजभर ने दावा किया कि हम उत्तर प्रदेश में बड़ा गठबंधन बनाने जा रहे हैं। बंगाल में ममता जी एंटी हैं। हम भी भाजपा की एंटी पार्टी हैं। उधर बिहार में लालू जी एंटी वाले खेमे से हैं। केजरीवाल भी भाजपा के विपक्षी हैं। राजस्थान में कांग्रेस विपक्षी हैं। उद्धव ठाकरे, शरद पवार सभी तो भाजपा के विरोधी हैं।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री के बयान पर ओपी राजभर का कटाक्ष, निर्मला जी बताएं किस ग्रह पर रहती हैं, जहां महंगाई नहीं

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा ढिंढोरा पीट रही है कि स्थानीय निकाय चुनावों में 33 सीटें जीती हैं, पर वो प्रधानमंत्री की सीट पर हार गई। वहां उन्हें मात्र 170 वोट मिले। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलेगा तो गाजीपुर में, लेकिन बनारस में नहीं चलेगा।

सीएम योगी को निशाने पर लेते प्रसपा प्रमुख ने कहा कि टीवी पर देखा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया है कि हम सड़क पर किसी को पूजा नहीं करने देंगे, तो ऐसे में आप लोग समय का इंतजार करिए कि कांवड़ यात्रा कहां पर होगी, लेकिन सड़क पर नहीं करने देंगे।

यह भी पढ़ें- नामांकन के दौरान अभद्रता पर बोले ओपी राजभर, भाजपा के लोग कराने चाहते हैं उनकी हत्‍या, समर्थकों से की खास अपील