ताइवान के पूर्वी तट पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, ताइपे में हिली इमारतें

ताइवान के पूर्वी तट
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। ताइवान के पूर्वी तट पर सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के कारण राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं। डर के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई और इसका केन्द्र हुलिएन शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर 27 किलोमीटर की गहराई में था। मौसम ब्यूरो ने बताया कि ताइपे समेत पूर्वोत्तर ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

भूकंप का स्थान जापानी द्वीपसमूह के पश्चिमी तट पर योनागुनी के सुदूर द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 90 किलोमीटर दूर था। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने इसकी तीव्रता 6.3 बताई। जापानी एजेंसी ने बताया कि समुद्री जलस्तर में कुछ वृद्धि हो सकती है, लेकिन भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से हिला इंडोनेशियाई, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

ताइवान में बीते कुछ दशकों में कई बड़े भूकंप आए हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं। ताइवान में भूकंप आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ताइवान टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के करीब स्थित है। यही कारण है कि यहां लगभग हर एक दशक में एक बड़ा भूकंप आता है और हर महीने में लगभग छोटा भूकंप आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें-  इंडोनेशिया-फिलीपींस में लगे भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता