इंडोनेशिया-फिलीपींस में लगे भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता

भूकंप

आरयू वेब टीम। अलग-अलग भागों में लगातार आ रहे भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच तीन दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इनमें पश्चिमी इंडोनेशिया और फिलीपींस के राजधानी क्षेत्र शामिल हैं। सोमवार को आए भूकंप को लेकर ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि इंडोनेशिया में 6.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

इसका केंद्र परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था। परियामन, पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में स्थित एक जिला है। इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र और प्रांत के बाहरी इलाकों में 6.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।

वहीं इंडोनेशिया में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मलेशिया के कुआलालंपुर में 504 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। वहीं फिलीपींस के मनीला में 157 किलोमीटर पश्चिमी दक्षिण पश्चिम में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इन दो देशों के साथ ही इंडोनेशिया में समुद्र के अंदर जोरदार भूकंप आया है। फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से हिले इंडोनेशिया के पश्चिमी इलाके, तीन की मौत, 50 घायल

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप पश्चिम सुमात्रा प्रांत के एक कस्बे परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किया गया था, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप दक्षिण नियास से लगभग 161 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। यहां भी किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इंडोनेशिया में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है। यहां बीते महीने भी सुमात्रा प्रांत के पश्चिम में 6.2 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- भारत व अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में आया भूकंप, मची अफरा-तफरी