भूकंप के तेज झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, घरों से निकले लोग

इंडोनेशिया में भूकंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। इन दिनों देश विदेश के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे निम्न से तीव्र भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा रखा है। वहीं अब इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में मंगलवार को 6.7 तीव्रता का आया, जिससे लोग दहशत में आ गए। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 80 किमी की गहराई पर था। भारतीय समय अनुसार भूकंप बीती देर रात करीब दो बजकर 18 मिनट पर आया था।

इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि भूकंप के झटके का केंद्र धरती के 80 किमी नीचे था। ये भूकंप के झटके इंडोनेशिया के तलौद द्वीप पर महसूस किए गए। इंडोनेशिया में आए 6.7 तीव्रता के तेज झटके के बावजूद शाम तक किसी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- 7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान, सुनामी का अलर्ट जारी, लोगों को ऊपरी जगहों पर जाने का निर्देश

उल्‍लेखनीय है कि इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह वहां की भौगोलिक संरचना है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि पिछले हफ्ते गुरुवार को इंडोनेशिया के बलाई पुंगुट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर बसा हुआ है, इस वजह से ही वहां भूकंप आते रहते हैं। रिंग ऑफ फायर प्रशांत, कोकोस, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई, जुआन डे फूका, नाजका, उत्तरी अमेरिकी और फिलीपीन टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में जुड़ी हुई हैं।

जापान में जा चुकी सौ से ज्‍यादा जानें

बता दें कि जापान में नए साल के मौके पर ही यानी एक जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई थी। इसकी वजह से वहां सुनामी की भी चेतावनी जारी की थी। जापान में आए भूकंप की वजह से अब तक सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।