ओमप्रकाश राजभर की सीएम योगी से मांग, आजमगढ़ दलित उत्‍पीड़न की तरह प्रतापगढ़ मामले में दिखाएं सख्‍ती

दलित उत्पीड़न

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजमगढ़ मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए एक्शन पर मायावती के बाद अब पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है।

ओमप्रकाश ने सरकार की कार्रवाई की सराहना करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्याथ को धन्यवाद कहा है। साथ ही कहा कि आजमगढ़ की तरह प्रतापगढ़ मामले में कराएं सख्‍त कार्रवाई, दोषी किसी भी जाति व समुदाय का ही क्यों न हो यदि वो गलत करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

ओमप्रकाश राजभर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा है कि किसी भी पिछड़े, दलित, गरीब के साथ अन्याय की जितना भी निंदा किया जाय कम है, दोषी, किसी भी जाति समुदाय का हो अगर वह गलत करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, हाल ही में जौनपुर, आजमगढ़ में दलित समुदाय के साथ अन्याय हुआ।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार में हो रहा दलितों का उत्‍पीड़न, मायावती के मुंह से भी नहीं निकल रहें दलितों के लिए शब्‍द: कांग्रेस

अपने दूसरे ट्वीट मे राजभर ने कहा मुख्यमंत्री ने, देर से ही सही कार्यवाही की इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं, लेकिन प्रतापगढ़, जौनपुर या अन्य जिले में पिछड़े वर्ग के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आए, उसमे पुलिस लीपापोती करने में लगी है, इनके साथ अन्याय अत्याचार हुआ है तत्काल इसपर भी इसी प्रकार कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- जौनुपर में दलितों का घर फूंकने पर CM योगी ने गैंगस्‍टर व NSA के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश, मुआवजे का भी किया ऐलान

गौरतलब है कि आजमगढ़ में दलित किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए आरोपित परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम समेत 12 को गिरफ्तार कराया साथ ही अन्‍य फरार आरोपितों पर तत्काल एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं, इतना ही नहीं फरार आरोपितों पर ईनाम घोषित करने के साथ ही लापरवाह एसएचओ पर एक्शन का आदेश दिया है।

दूसरी तरफ प्रतापगढ़ के गोविंदपुर गांव जानवर के खेत में जाने को लेकर ब्राह्मण और पटेलों में जमकर विवाद हो गया था। इसके बाद पटेलों के घर में आगजनी की घटना में तीन भैंसों की जलकर मौत हो गई। इस मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने मोर्चा के नेताओं के साथ प्रतापगढ़ स्थित गोविंदपुर पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे, जहां पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर, बाबू सिंह कुशवाहा और अपना दल की कृष्णा पटेल समेत आधा दर्जन नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने इन सबको वापस लौटा दिया था। राजभर अब प्रतापगढ़ के मामले में सीएम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में दलित उत्पीड़न पर कि गई मुख्‍यमंत्री की कार्रवाई से मायावती संतुष्ट, ये सलाह भी दी