ओपी राजभर ने CM योगी पर कसा तंज, दस मार्च को भाजपा की विदाई तय, बजेगा ये गाना

ओपी राजभर

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान हो चुका है और सातवें चरण के लिए सात मार्च को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। इस क्रम में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है। राजभर ने कहा कि दस मार्च को सुबह दस बजे भाजपा का जाना तय है।

वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस तो लड़ाई में नहीं, बसपा तो नोटिस में नहीं और भाजपा की विदाई होना तय है। दस मार्च को सुबह दस बजे, गाना बजेगा “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” और “चल सन्यासी मंदिर में”। इस दौरान राजभर ने आरोप लगाया कि मेरे ऊपर भाजपा वालों ने बनारस कचहरी में हमला किया था। अगर मैं चाहता तो उसी जगह पर दो-दो हाथ कर सकता था, लेकिन इससे वहां स्थिति बहुत बिगड़ जाती। मेरे लोग भी डिस्टर्ब होते। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहता था।

इस दौरान राजभर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जुमलेबाजी में मत आओ, अखिलेश जी को सीएम बनाओ, उत्तर प्रदेश में समुचित रोजगार पाओ। प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश में सुभासपा-सपा गठबंधन की सरकार बनायें।

यह भी पढ़ें- नामांकन के दौरान अभद्रता पर बोले ओपी राजभर, भाजपा के लोग कराने चाहते हैं उनकी हत्‍या, समर्थकों से की खास अपील

उल्‍लेखनीय है कि ओमप्रकाश राजभर लगातार दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की विदाई तय है। उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में वाराणसी समेत अन्‍य जिलों में मतदान होने हैं। इसको लेकर लगातार प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्‍य दिग्‍गज नेता लगातार पूर्वांचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है, जबकि कांग्रेस व बसपा भी पहले से काफी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही हैै।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के बयान का समर्थन कर राजभर ने कहा, जिन्ना को प्रधानमंत्री बना देते तो नहीं होता देश का बंटवारा