देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से अधिक संक्रमित

लखनऊ में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। बीते एक दिन में आए कोविड के मामले एक बार फिर डरा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को कोरोना 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए है, जबकि मौत के आंकड़े में भी वृद्धि हो रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 20,038 नए मामले सामने आए हैं, आज लगातार दूसरे दिन भी नये संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार रही है। जिसके बाद देश में आज एक्टिव केस की संख्या 1,39,073 हो गई है। वहीं 47 संक्रमितों की कोरोना ने जान भी ली है।

इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों को मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 20,139 आई थी। आंकड़ों के अनुसार, करीब 145 दिन बाद देश में एक दिन में 20 हजार से अधिक मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 फीसदी है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिल्ली में कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 3.44 फीसदी रही।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,425 हो गई है। वहीं, एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,289 हो गई।

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटों में सामने आए करीब 19 हजार संक्रमित, 43 की मौत

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,229 नए मामले सामने आए। वहीं, चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। विभाग ने बताया कि, नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,12,452 हो गए। वहीं, मृतकों की संख्या 1,48,005 पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को राज्य में संक्रमण के 2,575 नए मामले सामने आए थे और दस लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- अब कोरोना की बूस्टर डोज मिलेगी मुफ्त, 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान