अखिलेश का भाजपा पर तंज, आज रैली की भीड़ देख दिल्ली-लखनऊ में बैठे लोग हो रहे लाल-पीले

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/हरदोई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने  हरदोई के संडीला में महाराज सल्‍हीय अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस पर एक साझा रैली ली। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी-योगी पर तंज कसते हुए सपा मुखिया ने कहा कि आज की भीड़ देख कर दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल-पीले हो रहे होंगे।

सपा मुखिया ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदलाव चाह रहा है। उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि संडीला में हम फैसला ले रहे हैं कि ये सरकार जाएगी, सबका काम छीन गया है। सुना है कि संडीला के लड्डू का काम भी बंद हो गया है। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार ने सबका काम चौपट कर दिया। उन्होंने नारा दिया “फिर लड्डू का कारोबार होगा-22 में बदलाव होगा। ”

वहीं अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले डरा कर राजनीति करने वाले हैं, ये जातियों को डराते हैं। सरकार ने कहा कि नौकरी ज्यादा हम लोग ले गए। हमको आपस में ही लड़ा दिया। सरकार जाति जनगणना कराने से डरती ही, इनकी संख्या उतनी नहीं है जितनी बताते हैं। इसके अलावा उन्होंने लखीमपुर घटना की तुलना जलियांवाला कांड से की।

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर अखिलेश की चुटकी, BJP ने भेजा जैम तो हम उनके लिए भेज रहें बटर

इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि समाजवादी लोग दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे। सरकार बनने पर गंभीर बीमारी का इलाज मुफ्त होगा। कोरोना काल में समाजवादी एम्बुलेंस ने खूब मदद की है। समाजवादी लोग अपनी सरकार में “मुफ्त विशेष खाद्यान योजना” लेकर आएगी। 1500 रुपये माताओं-बहनों के एकाउंट में जायेगा। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अभी और भी योजना हैं, लेकिन ज्यादा नहीं बताएंगे, क्योंकि भाजपा के लोग कॉपी कर लेंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी-योगी की फोटो पर अखिलेश का तंज, सियासत में कभी यूं भी पड़ता है करना