नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 139 यात्री सुरक्षित

इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बेंगलुरू से पटना जा रही गो एयर की एक फ्लाइट को तकनीकी समस्या आने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान को सुबह 11 बजकर 20 मिटन पर नागपुर में पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 139 यात्री सवार थे। पायलट ने बताया कि जहाज के इंजन में तकनीकी समस्या आई। इसके फौरन बाद एटीसी ने नागपुर एयरपोर्ट को इसकी सूचना दी।

हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही ने ‘पीटीआइ’ को बताया, ‘‘गोएयर की उड़ान के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है और उसने नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में विमान को उतारने का अनुरोध किया।’’

यह भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट के शीशे में आई दरार, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

‘‘हमने इसे पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं, जिसमें रनवे, दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और पुलिस के साथ समन्वय की आवश्यकता शामिल है। सौभाग्य से विमान सुरक्षित तरीके से उतरा।’’ उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों के अलावा विमान में 139 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें- यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में करानी पड़ी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, लेकिन