एयर इंडिया की यात्रियों से भरी फ्लाइट में फिर आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। विमानों में लगातार आ रही खराबी की घटनाएं अब आम हो गई है। वहीं रविवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया 581 में तकनीकि खराबी आ गई है। जिसके बाद से मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। इस मामले को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “जो विमान बीच रास्ते से वापस लौटा, उसमें 114 यात्री सवार थे।” एयरलाइन ने बताया कि, मुंबई-कालीकट सेक्टर पर परिचालन कर रही एयर इंडिया की उड़ान एआई 581, ‘तकनीकी समस्या’ के कारण आज सुबह 6:13 बजे उड़ान भरने के बाद 6:25 बजे वापस लैंड करानी पड़ी, हालांकि इंजीनियरिंग जांच के बाद तकनीकी समस्या दूर कर दी गई, लेकिन विमान के उड़ान भरने में तीन घंटे की देरी हो गई।

बयान में कहा गया कि, विमान के लिए फिर से उड़ान मंजूरी देने से पहले इंजीनियरिंग संबंधी पूरी जांच की गई। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान ने आखिरकार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी। विमान में 110 यात्री सवार थे, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। प्रवक्ता ने कहा कि, एयर इंडिया सुरक्षा के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, इसलिए विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले गहन जांच की गई।

यह भी पढ़ें- पोखरा एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के बाद विमान ने खोया संतुलन, सात मिनट में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

बताते चलें कि, इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट में भी तकनीकि दिक्कत आ गई थी जिसके बाद फ्लाइट की इमजेंसी लैंडिंग की गई थी। यह फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। कोलकाता से मुंबई जा रही फ्लाइट को उड़ान भरने के महज कुछ समय बाद ही लौटना पड़ा। फ्लाइट में 156 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें- हवा में खराब हुआ नासिक जाने वाली स्पाइसजेट का ऑटोपायलट, दिल्ली में वापस हुई इमरजेंसी लैंडिंग