डैमेज कंट्रोल में जुटे अखिलेश ने रविदास मेहरोत्रा को भेजा सीतापुर जेल, आजम खान ने किया मिलने से इनकार

डैमेज कंट्रोल

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/सीतापुर। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की सपा के संस्‍थापक सदस्‍य आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए है। अखिलेश के निर्देश पर रविवार को सपा नेता रविदास मेहरोत्रा सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे, लंबे समय से छोटे-छोटे मामलों में जेल में बंद आजम खान नेता ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि जेल में मुलाकात करने के लिए रविदास मेहरोत्रा आए थे, लेेेकिन आजम खान ने उनसे मुलाकात करने से मना कर दिया। इसके बाद वह वापस चले गए। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल नहीं था। सिर्फ रविदास मेहरोत्रा ही आए थे।

यह भी पढ़ें- मीडिया प्रभारी फसाहत का संगीन आरोप, अखिलेश नहीं चाहते जेल से बाहर आएं आजम खान, हमें बना दिया भाजपा का दुश्मन

वहीं जेल से बाहर निकलने के बाद सपा विधायक मेहरोत्रा ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आजम खान की तबीयत खराब है और वह सो रहे हैं। उनसे मुलाकात की बात पर वह कुछ बोले नहीं, लेकिन कहा कि उनकी सेहत खराब है।

यह भी पढ़ें- आजम खान से जेल में मुलाकात कर बोले शिवपाल, सपा ने नहीं लड़ी उनकी लड़ाई, मुलायम सिंह की भूूमिका पर भी उठाया सवाल

इसके अलावा आजम खान के नई पार्टी बनाने के सवाल पर रविदास ने कहा कि आजम खान हमेशा से सपा नेता रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने जेल में बंद रह कर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। ऐसे में सपा से बाहर जाने की बात सिर्फ अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है। समाजवादी पार्टी के साथ हमेशा आजम खान रहे हैं और समाजवादी पार्टी भी हमेशा आजम खान की हितैषी रही है और आगे भी रहेगी। जेल में उनकी हत्या की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- आजम खान के परिवार से मुलाकात के बाद बोल जयंत चौधरी राजनीतिक दल में अलग मत लोकतंत्र के जीवित होने का प्रमाण