रामपुर में हार के बाद छलका अब्दुल्ला आजम का दर्द, “कहा, नहीं कर सका एक सच साबित”

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान के करीबी आसिम रजा की शिकस्त के बाद भाजपा कार्यकर्ता जहां बेहद उत्साहित हैं। वहीं समाजवादी पार्टी उपचुनाव के मतदान से ही आरोप लगा रही है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए और पार्टी वोटरों को बूथ तक नहीं जाने दिया गया। इस बीच अब्दुल्ला आजम ने अपना दर्द बयान किया है।

स्वार विधानसभा सीट से विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की रामपुर में हार के बाद पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने गुरुवार को अपने ट्वीट किया, “बड़ा बदनसीब हूं, एक सच को सच साबित नहीं कर सका, मेरा सच कमजोर था हार गया, झूठ ताकतवर था, इसलिए जीत गया।” इसे सपा विधायक के रामपुर उपचुनाव में हार के दर्द के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दें कि रामपुर उपचुनाव के लिए सपा ने आजम खान के करीबी आसिम रजा को अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में आकाश सक्सेना ने आसिम रजा को करीब 33 हजार वोटों से चुनाव में हरा दिया, हालांकि इससे पहले रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी सपा ने आसिम रजा को ही उम्मीदवार बनाया था। तब भाजपा के घनश्याम लोधी ने उन्हें हराया था।

इस उपचुनाव में सपा ने भाजपा पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। पार्टी की ओर से शिकायत की गई कि उपचुनाव के दिन सपा के बूथ पर तोड़फोड़ की गई। मुस्लिम वोटरों को घर से नहीं निकलने दिया गया। आजम की पत्नी और पूर्व सांसद तंजीन फातिमा ने वोट डालने के बाद कहा था कि वोटिंग के नाम पर मजाक हो रहा है। अब्दुल्ला आजम भी पुलिस प्रशासन के व्यवहार से नाराज दिखे।

यह भी पढ़ें- सपा की चुनाव आयोग से मांग रामपुर उपचुनाव में हुई बड़े पैमाने पर धांधली, फिर से कराएं मतदान

​वहीं सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने सपा के वर्चस्व वाले शहर के बूथों को लूटकर लोगों को वोट नहीं डालने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रामपुर में इलेक्शन हुआ ही नहीं। रामपुर में भाजपा से मुकाबला था ही नहीं। आजादी के बाद से आज तक भाजपा यहां विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सकी और वह जीत भी नहीं सकती है। गलत तरीके से जीत हासिल करने के लिए खाकी वर्दी ने रामपुर में खेल खेला। लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया गया। गली-गली आतंक मचाया गया। हमारे मतदाताओं के आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई। पुलिस लगाकर उन्हें रोका गया, जो लोग किसी तरह पहुंचे, उनकी पर्चियां फाड़ दी गई।

यह भी पढ़ें- बोले आजम खान, भाजपा प्रत्याशी को चुनाव आयोग कर दे विजेता घोषित, वोटरों को धमका रही पुलिस, मेरा पास है सबूत