बोले आजम खान, “भाजपा प्रत्याशी को चुनाव आयोग कर दे विजेता घोषित, वोटरों को धमका रही पुलिस, मेरा पास है सबूत”

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर इस समय पश्चिम यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बड़ा बयान दिया है। आजम खान ने प्रेसवार्ता कर पुलिस पर वोटरों के साथ ही अपनी पत्‍नी को धमकाने और उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है। सपा नेता ने कहा है कि अगर ऐसा ही चुनाव कराना है तो चुनाव आयोग भाजपा प्रत्याशी को जीता हुआ घोषित कर दे।

बीती देर रात करीब 12 बजे सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में आजम खान ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों को घरों में घुसकर धमकी दे रही है। लोगों से कह रही है कि अगर सपा को वोट दिया तो उनके घर खाली करा लिए जाएंगे। आजम ने कहा कि पुलिस ने उनकी पत्‍नी को भी नहीं बख्शा है, जो पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हैं। पुलिस ने उनसे कहा है कि घर से बाहर मत निकलना।

आजम खान ने कहा कि हम जो आरोप लगा रहे हैं उसके प्रमाण हमारे पास हैं। वीडियो फुटेज भी हैं और रिकॉर्डिंग भी, लेकिन कुछ खास वजह से हम इसे मीडिया को उपलब्ध नहीं करा रहेंं, क्योंकि आपको देने के बाद भी कोर्ट उनका संज्ञान नहीं लेती हैं। यहां गलियों में फ्लैग मार्च किया जा रहा। खुलेआम कहा जा रहा है कि सपा को वोट दिया तो घर खाली करवा लिए जाएगे। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले संपन्न हुए लोकसभा के उपचुनाव में क्या हुआ था, किसी से छुपा नहीं है। अब विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भी वैसा ही माहौल बनाया जा रहा है।

इतना ही नहीं शनिवार की रात पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़े हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी व्यवस्था को शोभा नहीं देता है।

साथ ही आजम खान ने रामपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुझे मत बचाइए। मैं तो सजायाफ्ता हूं, चुनाव तो लड़ नहीं सकता हूं। मुझे तो वोट डालने का भी अधिकार नहीं है, लेकिन अपने नामों को जिनकी वजह से आपकी पहचान है, उनको बचा लीजिए। आजम ने कहा कि यह न तो कटाक्ष है और न ही नसीहत। यह दर्दमंदाना अपील है, क्योंकि वो बहन-बेटियां, वो मांएं आप ही की हैं जिनके साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा है।

यह भी पढ़ें- आजम खान की सदस्यता क्यों की रद्द, SC ने यूपी सरकार व चुनाव आयोग से मांगा जवाब

इस दौरान सपा नेता ने कहा कि रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भीम आमी के चंद्रशेखर आजाद भी आने वाले हैं। आजम ने सवाल उठाया कि आखिर ये किस बात के लिए रामपुर आ रहे हैं जब यहां चुनाव ही नहीं हो रहा है। यहां तो पुलिस ने दहशत का माहौल बना रखा है।

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट से मिली रेगुलर जमानत