सीएम ने दिखाई झंडी, लखनऊ में पहली बार दौड़ी मेट्रो

lucknow metro
महिला पॉयलटों को मेट्रो की चाभी सौंपती डिंपल यादव साथ में सीएम अखिलेश यादव, आजम खान व अन्य । फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। इंतजार के बाद आज पूर्वान्‍ह लखनऊ में मेट्रो दौड़ पड़ी। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के हरी झंडी दिखाने के बाद मेट्रो ने ट्रांसपोर्टनगर से मवैया तक अपना ट्रायल रन पूरा किया। चार कोचों वाली मेट्रो ने छह किलोमीटर की दूरी तय की।

इस सफल ट्रॉयल के बाद 26 मार्च 2017 से जनता मेट्रो में सफर कर सकेगी। इससे पहले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जबकि सीएम की पत्‍नी डिंपल यादव ने महिला पॉयलटों को मेट्रो की चाभी सौंपी।

इस दौरान सीएम के साथ ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव, कैबिनेट मंत्री आजम खान, डिंपल यादव, मुख्‍य सचिव राहुल भटनागर समेत कई दिग्‍गज नेता व एलएमआरसी के अधिकारी मौजूद रहे।

तय कार्यक्रम के विपरीत सीएम ने मेट्रो में सफर करने से इंकार करते हुए कहा कि वह पहली बार इसमें जनता के साथ ही चलेंगे।

कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने सीएम और मेट्रो से जुड़े अधिकारियों की तारीफ करते हुए आज के दिन को एतेहासिक बताया। उन्‍होंने कहा कि कोई नहीं कह सकता की इस सरकार में काम के साथ ही विकास नहीं हुआ।

आजम खान ने एक शेर के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा कि जो मंजिल तक नहीं पहुंचे उसे रास्‍ता नहीं कहते। दो-चार कदम चलने को मंजिल नहीं कहते। मेट्रो के लिए उन्‍होंने सपा कुनबे को मुबारकबाद दी।

आकर्षण का केन्‍द्र बनी पॉयलट प्रतिभा और प्राची

lucknow metro piolet

कार्यक्रम में आकर्षण केन्‍द्र मेट्रो के साथ ही इलाहाबाद निवासी प्रतिभा और मिर्जापुर की प्राची नामक उसकी पॉयलट भी रही। लोग सरकार के इस कदम को महिला साश्‍क्तिरण से भी जोड़कर देख रहे थे।

इससे पहले भी सपा सरकार ने महिलाओं को सम्‍मान देने के साथ ही भरोसा जताते हुए राजधानी की पहली महिला एसएसपी होने का गौरव मंजिल सैनी को दिया था।

मेट्रो के ट्रायल में सामने आई जानलेवा चूक

मेट्रो के ट्रॉयल में आज एलएमआरसी के अधिकारियों की एक बड़ी चूक भी सामने आई है। सीएम के झंडी दिखाकर मेट्रो के रवाना करते ही एक युवक चलती मेट्रो के सामने आ गया। हालांकि स्‍पीड कम होने की वजह से युवक ट्रेन की चपेट में आने से बच गया, लेकिन उसके और मेट्रो के बीच कुछ सेकेंड का ही फासला था।

सोशल मीडिया पर वॉयरल एक वीडियों में एलएमआरसी के अधिकारियों की यह चूक साफ देखी जा सकती है। हाथ में कैमरा लिये युवक मेट्रो की तस्‍वीरें खींच रहा था। जबकि मेट्रो के चलने के बावजूद वह किसी फिल्‍मी हीरो की तरह उसके सामने से गुजर गया। फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से अधिकारी कतरा रहे है।