आसिम राजा पर सपा ने फिर जताया भरोसा, रामपुर सीट से दिया टिकट

आसिम रजा
आजम खान के साथ आसिम रजा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक रहे आजम खान को हेट स्पीच मामले में सजा हुई थी। आजम खान को तीन साल की सजा होने के बाद रामपुर सदर सीट खाली हो गई, जिस पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर आसिम रजा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। आसिम रजा का सीधा मुकाबला भाजपा के आकाश सक्सेना से होगा।

आसिम रजा के नाम की घोषणा रामपुर में हुई मीटिंग के बाद आजम खान ने की है। जिसके बाद अब आसिम रजा के कंधों पर आजम खान की सीट बचाने की चुनौती आ गई है। नाम की घोषणा होने के बाद आसिम रजा ने मीडिया से बातचीत की। आसिम रजा ने कहा, ‘चुनाव में मुद्दा हमेशा एक ही रहा है। रामपुर का विकास और जुल्म के खिलाफ जद्दोजहद।’ आजम खान साहब ने 40 से 45 साल में रामपुर के लिए जो किया है, जो लोगों का उनसे मोहब्बत का रिश्ता है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव में सपा ने रामपुर से आसिम रजा को बनाया उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन

वहीं आसिम रजा की बात करें तो वो शमसी बिरादरी से आने वाले आसिम की गिनती आजम खान के करीबी में होती है। आसिम रजा की अपनी बिरादरी में मजबूत पैठ है और पिछले काफी लंबे वक्त से सामजवादी पार्टी से जुड़े हुए है। जून 2022 में आसिम रजा इससे पहले रामपुर से लोकसभा उपचुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन इस चुनाव में आसिम को हार का मुंह देखना पड़ा था। आसिम रजा को भाजपा के घनश्याम लोधी ने 42 हजार से अधिक वोटो से चुनाव हरा दिया था। लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भी सपा ने एक बार फिर आसिम पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें- आजम खान की सदस्यता क्यों की रद्द, SC ने यूपी सरकार व चुनाव आयोग से मांगा जवाब

वहीं रामपुर सदर सीट से भाजपा ने आकाश सक्सेना को उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाया है। आकाश सक्सेना का नाम आजम खान की वजह से ही चर्चाओं में आया था। दरअसल, हेट स्पीच मामले में आजम खान को सजा दिलवाने में भाजपा के इस स्थानीय नेता की भूमिका महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि संगठन ने रामपुर सदर सीट से आकाश सक्सेना को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- हेट स्पीच केस में आजम खान को सेशन कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, 16 को होगी सुनवाई