घोसी उपचुनाव में IPF भी करेगी सपा का समर्थन, दारापुरी ने कहा, बीजेपी सरकार में बुनकर हुए बेहाल

आइपीएफ का समर्थन
एस आर दारापुरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के बाद अब आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में आयी है। आइपीएफ ने समर्थन का ऐलान कर कहा कि भाजपा की सरकार में बुनकरों का हाल बेहाल है।

इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी ने अपने बयान में कहा कि घोसी विधानसभा और मऊ जनपद में बड़े पैमाने पर बुनकर रहते हैं। भाजपा की सरकार में बुनकरों का हाल बेहाल है। उनके फ्लैट रेट पर बिजली के आदेश को वापस ले लिया गया जिसके कारण उन्हें महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है और पहले से ही संकट में चल रहे बुनकरी उद्योग तबाही हो रहा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का ऐलान, घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा को करेगी समर्थन

दारापुरी ने आगे कहा कि रोजगार का संकट भी जबरदस्त है। भाजपा सरकार की तमाम घोषणाओं के बावजूद रोजगार सृजन की दिशा में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रदेश में लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की आजादी और संवैधानिक मूल्यों पर लगातार हमले हो रहे हैं। समाज के मैत्री भाव को नष्ट किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में भाजपा को चुनाव में हराना वक्त की जरूरत है, इसलिए आइपीएफ ने समाजवादी पार्टी के घोसी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी का समर्थन करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- सपा ने घोषित किया घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम