कांग्रेस का ऐलान, घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा को करेगी समर्थन

कांग्रेस का समर्थन
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा में उपचुनाव होना हैं। जिसके लिए समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह व भारतीय जनता पार्टी से दारा सिंह चौहान मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। साथ ही कांग्रेस ने घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस बाबत शनिवार को समर्थन पत्र जारी किया है। अजय राय ने इस पत्र के जरिए कहा है कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और मऊ जिले के अधीन आने वाली घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उन्होंने अपना प्रत्याशी उतारा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पत्र के मुताबिक कांग्रेस इंडिया गठबंधन में सहयोगी होने के नाते समाजवादी पार्टी को घोसी उपचुनाव में समर्थन देती है। समर्थन के ऐलान के साथ ही अजय राय ने पत्र के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पूरी तरह से सहयोग करने का आहवान किया है।

मालूम हो कि सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दारा सिंह चौहान ने चुनाव लड़ा और जीता था। 2022 के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। वो चुनाव जीते भी, लेकिन उन्होंने चुनाव बाद समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में वापसी कर ली और घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के अजय राय के हाथों में होगी यूपी कांग्रेस की कमान, हटाए गए खाबरी

अब घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके तहत पांच सितंबर को वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने एक बार फिर घोसी सीट पर हो रहे उपचुनावों में दारा सिंह चौहान को ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस बार सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है। अब तक कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

यह भी पढ़ें- सपा ने घोषित किया घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम