उपचुनाव: कैंट विधानसभा के लिए कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह ने किया नामांकन, कहा बुनियादी मुद्दों के लिए रहूंगा जनता के बीच

दिलप्रीत सिंह
कांग्रेस नेताओं व समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाते दिलप्रीत सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने पर्चा दाखिल कर दिया है। आज कैंट के प्रत्‍याशी दिलप्रीप सिंह ऊर्फ डीपी विजय नगर से कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं व समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया।

नामांकन से पहले डीपी सिंह ने अलामबाग चौराहे पर आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुए कहा योगी सरकार के लाख दावों के बाद आज भी कि कैंट क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्‍या पेयजल, सीवर लाइन व बिजली कटौती है। जनता का सहयोग और प्‍यार मिला तो वो हमेशा बुनियादी मुद्दों को लेकर कैंट की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगें।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए मायावती ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

इस दौरान मौजूद पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास खुद को दोहराता है साल 1975 में कांग्रेस प्रत्याशी सरदार चरन सिंह ने यूपी के पूर्व सीएम सीबी गुप्ता को इसी कैंट विधानसभा से हराकर चुनाव जीता था। आज फिर वही इतिहास बनने जा रहा है जब कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ‘डीपी’ विपक्षियों को मात देकर भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, यूपी के उपचुनाव के लिए एकजुट होकर लग जाएं कार्यकर्ता, BJP सरकार पर भी बोला हमला

दिलप्रीत सिंह के नामांकन के दौरान विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, सतीश अजमानी, श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व एमएलसी नसीब पठान, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी,  यूपी सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, अंशू अवस्थी, मुकेश सिंह चौहान, प्रदीप सिंह, सिद्धि श्री, पियूष मिश्रा, आयाज खान अच्‍छू, अनूप गुप्ता, आलोक सिंह रैकवार समेत कांग्रेस के हजारों के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने लिया महत्‍वपूर्ण फैसला, अब इन कामों के लिए करेगी प्रेरकों की नियुक्ति